New Zealand vs India me Subhman Gill ne banaye 200 Ran
न्यूजीलैंड VS इंडिया में शुभ्मन गिल ने लगाएं 200 रन दोहरा शतक
न्यूजीलैंड VS इंडिया वनडे सीरीज में पहले ही मैच में शुभ्मन गिल लगाएं दोहरा शतक अब तक के लगाने वाले यह पहले भारतीय युवा है जिन्होंने दोहरा शतक की सीरीज में अपना नाम दर्ज किया वह क्लासिकल बल्लेबाज हैं लेकिन छक्के लगाने को नहीं जानते हैं लेकिन जिस तरीके से उन्होंने कल पारी खेली है काफी लाजवाब पारी थी
शुभमन गिल (208 रन) ने दोहरा शतक जड़ने के साथ ही यहां माइकल ब्रेसवेल की तेज तर्रार पारी से उबरते हुए वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड पर 12 रन से जीत दर्ज की। गिल की 19 चौकों और 9 छक्कों वाली 149 गेंद की पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 349 रन बनाए।
गिल ने वनडे में 1000 रन बनाने के लिए 19 पारी खेली
पहले तो लगा कि गिल अब आराम से खेलेंगे और चौके छक्के नहीं बताएंगे लेकिन लास्ट के अंत की बोले जो उन्होंने चौके छक्के लगाए वह देख कर ऐसा लगा कि अब तो 200 रन या दोहरा शतक बहुत जल्दी ही लग जाएगा
इसी तरह और भी खिलाड़ी है जिन्होंने दोहरा शतक लगाया है जिनका नाम सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग के अलावा रोहित शर्मा भी है जिन्होंने भी दोहरा शतक लगाया वनडे क्रिकेट में हाल ही में ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था जिसमें उन्होंने 210 रन बनाए थे अब शुभ्मन गिल ने 2023 में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा क्यों किया दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है
Post a Comment