Header Ads

You tube पर Success पाने का सही तरीका

 

बहुत से लोगो का सोचना है और यह करने का भी है कि उनका भी एक You tube channel हो जिससे वो famous हो सके और साथ ही पैसे भी कमा सके, लेकिन सभी लोग youtuber में success नही हो पाते हैा लेकिन आप success हो सकते है उसके लिए कुछ Rule follow करना होगा जी हाँ Rule जिन्‍हें आपको फोलो करना होगा


सबसे पहला कि आप Youtuber क्यों बनाना चाहते हैा


सबसे पहला प्रश्‍न यही है कि मुझे Youtuber क्‍यों बनना है यदि आप केवल फेमस और पैसे कमाने आये है तो आपको success होने में बहुत समय लगेगा ये दोनों चीजें आपको तभी मिलेंगी जब आपकी Video Powerful होगी जब लोग आपकी Video देखना शुरू करेंगें अब Video Powerful  कैसे बने इसके लिए आप नीचे के Topic को देखें


Content का चुनाव


यदि आपको success होना है तो आपको अपने Video के Content को चुनाव बारिक से करना होगा क्‍योकि आपको Content  ही आपके Video को Powerful बनायेगा और आपके channel पर पब्लिक को ले‍कर अयेगा क्‍योकि Channel का चलना Video का वाइरल होना एक अच्‍छे Content पर ही निर्भर  करता हैं


Consistency बनाना


अब Consistency क्‍या है जब हम शुरूआत में Channel बनाते है तो हमारे अन्‍दर काफी जोश होता है हम Video बनाने के लिए उत्‍साहित होते है लेकिन Video अपलोड करने के बाद जब Video पर view  नही आते है तो हम हताश हो जाते है तो हमारी जो Video अपलोड करने की Regularty कम हो जाती है तो उसे हम कम नही करना है क्‍योंकि हमारे Channel पर view  बढने का कारण भी यही हैा


Thumbnail


Youtuber में सबसे महत्‍वपूर्ण है Thumbnail को आकर्षक बनाना क्‍योंकि ज्‍यादातर पब्लिक Thumbnail के thru से ही Channel पर आती है आपको Thumbnail का भी चुनाव भी बारिक से करना होगा क्‍योंकि ज्‍यादातर Video पर CTR जिसे click thru rate कहते है Thumbnail से ही आपकेे Video आते हैा 


Unique Video


अब बात Unique Video की आती है कि आप की Video पब्लिक क्‍यों देखें आपकी की Video क्‍यों देखी जाये ये मेटर करता है यदि आपकी Video में कुछ युनिक नही होगा तो पब्लिक आपके चैनल पर आपकी Video देखने क्‍यों आयेंगें बहुत से लोग आपकी Video पर इसलिए आते है क्‍योंकि आपकी Video उनके लिए useful होती है  तो यह बात ध्‍यान में रखकर Video और Content को चुनाना होगाा

 

Video अपलोड का समय


अपनी Video को रैंक कराने के लिए एक निश्चित समय होना बहुत अवश्‍यक है ये आपको देखना होगा कि आपकी Video पब्लिक किस समय ज्‍यादा देख रही है वो समय आपका कोई भी हो सकता है आपको आपनी पब्लिक के अनुसार ही Video अपलोड करना होगा जिससे आपकी Video अधिक You tube पर अधिक रैंक कर सकेा

 

अपनी पब्लिक को पहचाने


समय के बाद अब बात आती है पब्लिक की कि आपकी जो पब्लिक है उसको पहचानना बहुत जरूरी है आपकी पब्लिक आपकी कौन सी Video को पसन्‍द करती है किस तरह का Content आपका पब्लिक को पसन्‍द आ रहा है इसमें आपकी मदद Google Analytic करता है आपको अपने Google Analytic को जांच करते रहना होगा इसी से आपको अपने विडियो की रैंक का पता चलेगा कि कौन सी Video Content आपकी रैंक कर रही है GoogleAnalytic एक ऐसा टूल है जो यह समझाने में मदद करता है कि आपकी पब्लिक आपसे क्‍या चाहती हैा

 

SEO



यह लास्‍ट रूल है इसको भी आपको चेक करना होगा कि दूसरे Youtuber कि Video क्‍यों रैंक हो रही है SEO क्‍या है यह Search Engine Optimization कहते है जिसमें आपको अपने tittle or description को ऐसा चुनना होता है जिसमें आप अपने विडियो को रैंक करा सके


यदि आप इन Rules को अपनाते है तो जरूर ही आपका चैनेल Grow होगा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.