Header Ads

Content Writing क्या है (How to become a Content writer)

 Content Writing क्या है ?


Content Writing एक तरीके का लेख है जो किसी भी Topic पर हो सकता है आप किसी भी टॉपिक उठाकर यदि कोई लेख लिखते हैं उसे ही Content Writing कहते हैं अब बात यह भी है कि हम किस चीज पर लेख लिखें और हमारा लेख कैसे अट्रैक्टिव सामने वाले को पढ़ने में अच्छा लगे यह हम कैसे कर सकते हैं इसके लिए हमें उस Content Writing को बहुत ही बारिक शुद्ध शब्द और सामने वाले को जो चाहिए वही हमको उसी प्रकार से उसके लिए लिख सके , यदि कोई आपके ब्लॉग को पढ़ने आया है तो जरूर ही उसका कोई समस्या होगी जिसका समाधान आपके Content में होगा उस समय समस्या का समाधान करना ही हमारा Content को अच्छा बनाना होगा 



Content कहां से लाएं Content Video भी हो सकती है Photo भी हो सकती है Text में हो सकता है Podcast भी हो सकता है Youtube की स्क्रिप्ट लिखने हो सकती है कोई स्टोरी हो सकती है बहुत सी चीजें हैं जिस Topic को लेकर हम अपना Content बना सकते हैं

ज्‍यादातर लोगो का Content शुरुआत में अच्छा नहीं होता है उसे काफी प्रैक्टिस करनी पड़ती है एक अच्छा Content लिखने में सबसे पहले आप उस Content को लिखें जिसमें आपका इंटरेस्ट हो आप उस Topic को उठाइए जिसमें आपकी रुचि हो जो आपके दिमाग में अच्छे से चल रहा हो .

Content Writing के लिए क्या जरूरी है?

1 Writing skill

2 Topic

Content Writing के लिए सबसे पहला Writing Skill स्किल और दूसरा आपका Topic जिस Topic पर आपको लिखना हो जो आपका इंटरेस्ट टॉपिक हो जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लिख सकते हो.

आशा है कि मैने कम शब्‍दों में आप सभी को सही तरह से समझाया होगा .


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.