Header Ads

National Girl Child Day ( राष्ट्रीय बालिका दिवस )

 National Girl child Day 2023  


National Girl Child Day 2023  राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में 24 January को मनाया जाता हैा 24 January को मनाने को मुख्‍य कारण बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना हैा जिसकी शुरूआत भारत सरकार द्वारा 2008 में की गई थीा




बालिका दिवस 24 January को क्‍यों होता हैा


24 January को बालिका दिवस मनाने को कारण भारत की पहली प्रधान मंत्री बनने वाली इंदिरा गांधी से जुडी हुई हैा भारत के लिए यह बात बहुत गर्व की थीा भारत के इतिहास और बालिकाओं के सशक्तिकारण में 24 January का दिन महत्‍वपूर्ण हैा


ब‍ालिका दिवस का उद्देश्य


इस दिवस को मनाने का उद्देश्य देश की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना हैा हमारे समाज में बालक को बालिकाओं की अपेक्षा प्राथमिक्‍ता दी जाती हैा बालिकाओं को पढने को अवसर नही मिलता है कारण जल्‍द शादी करा देना फिर बच्‍चे की जिम्‍मेदारी और अपने सम्‍मान और अधिकार के लिए भी लडना पडता हैा तो इस दिन बालिकाओं के साथ समाज को भी जागरूक किया जाता है इस दिवस को सभी राज्‍य की सरकारी कई तरह के कार्यक्रम को आयोजन करती हैा


राष्ट्रीय बालिका दिवस महत्‍व


भारत सरकार ने महिलाओं के विरूद्व भेदभाव की इस स्थिति को बदलने और सुधार करने के कई महत्‍वपूर्ण कदम उठाए है जिसमें बेटी बचाऔ बेटी पढाओ अभियान सुकन्‍या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए मुफत शिक्षा सीटों का आरक्षण शामिल है जिससे आज देश की बेटियां हर फील्‍ड में अपना परचम लहरा रही हैा भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 January और 11 October को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता हैा


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.